क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुडी महत्वपूर्ण सुचना || साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव || - Root_Tech
अपराधियों द्वारा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) का नंबर एवं पिन छ्लपूर्वक प्राप्त कर पैसा ट्रांसफर या ऑनलाइन खरीदी किया जाता है | कई बार स्कीमर की सहायता से एक से ज्यादा डुप्लीकेट कॉपी तैयार कर कार्ड का उपयोग अलग-अलग स्थानों से एक साथ किया जाता है|
कार्ड का डिटेल प्राप्त करने हेतु फिशिंग, स्कीमिंग, विशिंग और सोशल इंजीनियरिंग तकनीकी का उपयोग किया जाता है |
क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का प्रयोग सदा अकेले में करना चाहिए | कार्ड से संबंधित जानकारी जैसे कार्ड नंबर एवं पिन किसी अन्य व्यक्ति को ईमेल, एसएमएस अथवा चैटिंग के माध्यम से ना दें, साथ ही एटीएम रूम में पैसा निकालते समय बाहरी व्यक्ति का सहयोग ना लें |
यदि एटीएम कक्ष में किसी भी प्रकार का कैमरा या स्कीमर जैसा डिवाइस दिखाई दे तो एटीएम मशीन का प्रयोग ना करें | तत्काल पुलिस थाने कि इसकी सूचना दें |
बैंक द्वारा क्रेडिट , डेबिट (एटीएम) कार्ड कोरियर द्वारा प्राप्त करने पर यदि लिफाफा फटा-कटा या कार्ड के साथ छेड़छाड़ की आशंका हो तो कुरियर की डिलीवरी ना लें एवं तुरंत बैंक को इसकी सूचना दें |
कार्ड नंबर एवं पीसी कभी भी अपने डायरी अथवा फोन में सेव ना करें |
ट्रांजैक्शन के पश्चात रसीद आवश्यकता नहीं होने पर नष्ट कर देवे | इसमें आपके अकाउंट नंबर, कार्ड नंबर एवं बैलेंस संबंधी जानकारी अंकित होती है |
कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से पूर्व बैंकिंग वेबसाइट SSL और HTTPS Protocol सुरक्षित है या नहीं यह जांच लें | साथ ही यह भी देखें कि सुरक्षात्मक संकेत जैसे ब्राउज़र में लॉक पैड है या नहीं |
हमेशा ट्रांजैक्शन पूर्ण होने के बाद Log-Out के माध्यम से बाहर हैं एवं ब्राउजर कुकीज़ एवं ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट कर दें |
ट्रांजैक्शन के दौरान पिन संख्या में पीछे खड़े व्यक्ति की नजर से बचना चाहिए, कीबोर्ड को अपने हाथों से ढककर पिन डालें |
क्रेडिट कार्ड, डेबिट (एटीएम) कार्ड खो जाने पर तत्काल पुलिस एवं संबंधित बैंक को सूचना दें एवं कार्ड लॉक करवा लें | कार्ड खराब हो जाने अथवा अनुपयुक्त होने पर कार्ड लॉक करा ले | कार्ड को काटना या फाड़ना पर्याप्त नहीं हैं |
क्रेडिट और डेबिट(एटीएम) कार्ड का पासवर्ड 3 माह के अंतराल में परिवर्तित करते रहें एवं ट्रांजैक्शन अलर्ट मोबाइल सुविधा का उपयोग करें |
कार्ड के पीछे अंकित सीवीवी नंबर को याद करें एवं उसके सीवीवी नंबर को कार्ड से हटा दें |
अनप्रोटेक्टेड सिस्टम या पब्लिक कंप्यूटर पर ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट डेबिट कार्ड का उपयोग ना करें|
Protect YOur Account And Having Right Transaction Always gives better Satisfaction for Security
Social Plugin