अपने Social Media Accounts को हैक होने से कैसे सुरक्षित करें ? | How To Secure Social Network Privacy | Hindi |

This Included: top social media sites, social media sites list, most popular social media apps, top 100 social media sites, social network definition, what is social network, social networking sites definition


अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं तो ध्यान रखें कि साइबर अटैक दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है।  ऐसे में आप की सिक्योरिटी को ध्यान में रखना बहुत ही अनिवार्य हो गया है। अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखना अनिवार्य हो गया है।

ऐसे में जाने अनजाने में हम कुछ गलतियां कर जाते हैं इन गलतियों को ध्यान में रखना अनिवार्य है नहीं तो इस गलती की वजह से कितना बड़ा भी नुकसान हो सकता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए नीचे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है इन जानकारियों को ध्यान से पढ़ें और अपने रोजाना कार्यक्रम में शामिल करें
top social media sites,social media sites list,most popular social media apps,top 100 social media sites,social network definition,what is social network,social networking sites definition
  • प्रत्यक्ष सोशल मीडिया Networking Sites के लिए अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें जो कि Alphanumeric  एवं Combination Of Special Symbol हो एवं गोपनीय रखें।


  • किसी भी साइट या पब्लिक डोमेन  में पोस्ट की गई जानकारी प्राइवेट नहीं होता है अतः व्यक्तिगत जानकारी पोस्ट ना करें या पोस्ट करने से पूर्व विचार करें।


  • सोशल मीडिया  में चैटिंग करते समय शालीनता  एवं सभ्य भाषा  का उपयोग करें एवं सांप्रदायिक अथवा भड़काऊ शब्दों का उपयोग ना करें।


  • मोबाइल एवं कंप्यूटर में प्राइवेसी सेटिंग को डिफॉल्ट ना रखें, समय समय पर चेक करते रहें।


  • ईमेल, ई बैंकिंग  एवं सोशल साइट  के पासवर्ड सामान ना रखें।


  • GPS सेटिंग  डिसएबल रखें जिससे अन्य व्यक्ति आपका लोकेशन ट्रेस ना कर सके।


  • पब्लिक वाईफाई  का उपयोग करने से बचें जीन सूचनाओं को आप गोपनीय रखना चाहते हैं उन्हें ऐसे डिवाइस में संकलित ना करें जो इंटरनेट  से कनेक्ट होता हो।


  • एंटीवायरस  एवं ऑल सॉफ्टवेयर का उपयोग करें तथा ब्राउज़र एवं ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें।


  • हमेशा केवल विश्वसनीय एवं ज्ञात साइट से आने वाले एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को ही इंस्टॉल करें। फ्री सॉफ्टवेयर  या फ्री एंटीवायरस का उपयोग करने से बचें।


  • वर्क एसोसिएटेड ईमेल  को सोशल मीडिया साइट के साथ लिंक ना करें।  मोबाइल  डिवाइस को सोशल मीडिया साइट के साथ लिकं ना करें।


  • सोशल मीडिया  साइट का प्रयोग कभी भी साइबर कैफे  से ना करें, साथ ही पब्लिक में सोशल मीडिया यूज करते समय ध्यान रखें कि जैसे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर इंस्टॉल हो सकते हैं। 

Using Social Media To Secure The Privacy
Makes Fearless Access

About: top social media sites, social media sites list, most popular social media apps, top 100 social media sites, social network definition, what is social network, social networking sites definition