बुद्ध पूर्णिमा वैशाख के महीने में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। यह विशेष दिन लोगों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
इस वर्ष 2019 में बुध पूर्णिमा 18 मई को पढ़ रही है। शास्त्रों के अनुसार अगर माने तो बुद्ध पूर्णिमा का दिन बहुत ही खास होता है।
इस दिन सभी लोग अपने साथियों को, अपने संबंधियों को शुभकामनाएं देते हैं, और ऐसा माना जाता है कि इस दिन अगर गंगा स्नान कर लिया जाए तो जन्म जन्मांतरओं का पाप से मुक्ति मिल जाती है। आप भी अपने और अपने संबंधों के साथ बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं तहे दिल से दे सकते हैं।
Buddha purnima, Buddha, Purnima may 2019,budh purnima 2019,
budda quotes, buddha purnima images, buddha purnima day 2019,
happy buddha purnima, poornima may 2019, budh purnima 2019 date,
18 May holiday,purnima 2019
ऐसी ही कुछ शुभकामनाएं नीचे दी गई है-
बुद्ध पूर्णिमा की खास,
रहे सबके दिल में वास,
करते हैं प्रार्थना,
करे संकटों का नाश,
आज है बुद्ध पूर्णिमा!!
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
जिसने जीवन को सफल बनाया,
हर मोड़ पर आकर हमें शक्ति दिलाया,
वह खास दिन आ गया,
जिनका था सालों से इंतजार,
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
हर पथ पर आगे बढ़ता जाएगा,
हर कठिनाइयों से टकराएगा,
करते हैं दुआ आज,
आपकी कदम बढ़ते रहें, हर पथ पर,
यही है शुभकामना यही है प्यार!
बुद्ध पूर्णिमा की बहुत-बहुत बधाइयां!!!
दुखों की बाधा तोड़कर तू आगे बढ़ता जाएगा,
सुख और शांति की दरिया में तू जाकर डुबकी लगाएगा,
यही है वह दिन,
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!!!
हर घरों में खुशियां लाएं,
बच्चों में संस्कार, बड़ों में प्यार,
जीवन जीने की कला सिखाएं,
यही है बुद्ध पूर्णिमा का त्यौहार,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
Social Plugin