व्हाट्सएप 6 नए फीचर लॉन्च करने जा रहा है।
2019 में यह इस प्रकार से होंगे इसमें से कुछ फीचर कुछ एंड्राइड डिवाइस के लिए अवेलेबल होंगे, और कुछ भी शेष iOs के लिए और इसमें से कुछ विशेष जो कि कॉमन होंगे वह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध होंगे।
![]() |
Whatsapp New Features |
1.Listen Text:
इसके अंतर्गत अगर किसी ने आप को टेक्स्ट मैसेज भेजा है। तो आप उस मैसेज को बिना पढ़े वॉइस ऑन बटन को प्रेस करके आप पूरी मैसेज को सुन सकते हैं। तो व्हाट्सएप ने यह फीचर नेक्स्ट 2019 में लाने की घोषणा की है।
और यह फीचर कुछ भी डिवाइस कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अवेलेबल होंगे।
जिसमें कई लोगों को मैसेज पढ़ने में परेशानी जाती है। जिसको देखते हुए व्हाट्सएप ने इनमें एक बटन अवेलेबल कराया है और यह एक बहुत ही इंटरेस्टिंग फीचर है जिसमें आप उस बटन पर क्लिक करके ही पूरे मैसेज को सुन सकते हैं तो यह वॉइस मैसेज की नई फीचर है।
2.QR Code:
जैसे कि अगर आपको अपने व्हाट्सएप नंबर किसी को शेयर करनी होती है तो आप उस नंबर के डिजिट को अपने दोस्तों को बताते हैं।
तो व्हाट्सएप ने एक नई फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है जिसमें आपके WhatsApp की बारकोड के थ्रू ही आप अपने व्हाट्सएप में व्हाट्सएप का नंबर किसी को भी शेयर कर सकते हैं।
यह भी कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अवेलेबल होगी जैसे कि android, ios आपको मैनुअली किसी को नंबर बताने की आवश्यकता नहीं होगी।
थर्ड पार्टी आपके क्यू आर कोड को कॉपी करके आपका नंबर सेव कर सकेंगे।
3. Shortcut Group Call:

वॉइस कॉल के लिए इसमें आपको ग्रुप कॉलिंग के पेज पर ही सभी कांटेक्ट और सेलेक्ट करने के ऑप्शन शो कराए जाएंगे।
4. Dark Mode:
इस Feature के अंतर्गत आपको कोई भी मैसेज जिसको आप डार्क करना चाहते हैं उस लाइन को आप डार्क मोड में करके सेंड कर सकते हैं।
इसका फायदा यह होगा कि अगर कोई नाइट मॉड में जाता है तो उसको यह लाइन डार्क दिखाई देगा और इसको आप नॉर्मल मैसेज में ही इंक्लूड कर सकते हैं।
आप इस फीचर का लाभ उठा पाएंगे यह फीचर एंड्रॉयड आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध होगी।
5. YouTube Videos:
इसके के अंतर्गत अगर कोई आपको यूट्यूब का लिंक शेयर करता है व्हाट्सएप में तो उस लिंक को बिना यूट्यूब में ओपन किए आप व्हाट्सएप में ही वीडियो को देख सकते हैं।
इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि अगर आप इस लिंक पर हवर करेंगे तब भी वह वीडियो ऑन हो जाएगा।
इसके लिए नई यूट्यूब टैब ओपन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
इसको आप अपने ही व्हाट्सएप के उसी पेज पर वीडियो को देख पाएंगे यह फीचर कुछ ही ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अवेलेबल होगी जो कि बहुत ही रोचक होगी।
6. Media Preview:
इसके अनुसार अगर कोई आप को व्हाट्सएप मैसेज सेंड करता है या किसी टाइप्स के मीडिया फाइल शेयर करते हैं। किसी टाइप के पिक्चर और वीडियो अगर शेयर करते हैं तो आप इस फाइल को बिना व्हाट्सएप
ओपन किए आप नोटिफिकेशन को क्लिक करके ही जान सकेंगे कि किसने आपको क्या मैसेज भेजा है।
इससे पहले कि फीचर में आप टेक्स्ट मैसेज को देख पाते थे परंतु व्हाट्सएप ने यह फीचर नहीं दी थी जिसमें आप किसी टाइप के मीडिया फाइल को बिना व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन किए देख सकते हैं।
तो व्हाट्सएप ने यह न्यू फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है जिसमें आप बिना व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन किए ही नोटिफिकेशन से ही जान जाएंगे कि आपको क्या फाइल क्या वीडियोस भेजा गया है।
और किसके द्वारा भेजा गया है तो इसका फायदा यह भी होगा कि बिना व्हाट्सएप ओपन कि अगर आप नोटिफिकेशन से ही जान लेते हैं तो आपकी जो डबल टिक वाली ब्लू नहीं होगी इसमें सिर्फ भेजने वाले को डबल टिक का चीन दिखेगा।
Social Plugin