Top Awaited Movie Avengers: Endgame #26 अप्रैल 2019 Release होने वाली है

भले ही मार्वल ने कोई अपनी प्रमोशनल वीडियो या कोई प्रमोशनल मैटेरियल लॉन्च नहीं की है।
इसका अभी ट्रेलर ही लॉन्च हुआ है जो कि बहुत ही रोचक और अवेटेड मूवी हैं।
यह मूवी 2019 में लांच होने जा रही है और इसका डेट 26 अप्रैल है।
इस फिल्म में आपको हॉलीवुड के टॉप स्टार देखने को मिलेंगे। उसके साथ साथ उनका एक्चुअल कैरेक्टर देखने को मिलेगा। इस फिल्म में आपको टाइम ट्रैवल का एक्चुअल लुक देखने को मिलेगा जो कि अभी ट्रेलर में हाइड कर दिया गया है।

अवेंजर्स के आखिरी भाग में,  इंफिनिटी वॉर में थानोंस से लड़ाई हारने के बाद सुपर हीरो गायब हो जाते हैं।
अवेंजर्स 4 का ट्रेलर सामने आया है और जिस में यह अनुमान लगा सकते हैं कि टोनी स्पेस में फंसा हुआ है ।
और वह अपना हेलमेट अपनी गर्लफ्रेंड के पेपर पार्ट्स के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड करता है।
जिसमें वह कहता है कि उनका खाना 4 दिन पहले खत्म हो चुका है और ऑक्सीजन टैंक भी कल तक खत्म हो जाएगा।
इसको देख कर पता चलता है कि अवेंजर्स का सुपर हीरो स्पेस में फंसा हुआ है इसमें से कुछ सीन को अभी हाइड किया गया है जोकि 26 अप्रैल 2019 में रिलीज होने के बाद इसका एक्चुअल व्यू देखने को मिलेगा।