कलिंगा विश्वविद्यालय की ओर से 11, 12, 13 और 14  फरवरी को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। 
इसमें 30 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं। तकनीकी और गैर तकनीकी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को रोजगार पाने का अवसर दिया जाएगा और 600 से अधिक रिक्त पदों के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। 
जॉब फेयर चार दिन सुबह 9:00 बजे से एवं 3 से 4 चरणों में होगा।  इसमें लिखित परीक्षा,  ग्रुप डिस्कशन,  पर्सनल इंटरव्यू और एचआर राउंड होंगे। कुछ कंपनियां जॉब प्रोफाइल के अनुरूप स्तरों पर छात्रों की योग्यता परीक्षण के लिए ऑनलाइन टेस्ट और टेली फोनिक राउंड कंडक्ट करेगा। 

जॉब फेयर में अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे। कलिंगा विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग द्वारा साल भर कंपनियों को आमंत्रित कर छात्रों को प्लेसमेंट की सुविधा दी जाती है। पिछले साल भी कई कंपनियों ने कलिंगा विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को रोजगार दिया था। इसमें कॉफी स्टॉक ब्रेकिंग, टेक महिंद्रा, नेस्ले, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, विवो, एयरनेट,  इन्फोटेक,  इंडस बैंक, टेकमेट टेक्नोलॉजी, इंफोसिस और कई कंपनियां शामिल हैं। 

आप नीचे दिए गए लिंक पर रजिस्टर करके अपना स्थान बुक करा सकते हैं। और 11 फरवरी से कलिंगा विश्वविद्यालय के जाॅब फेयर में भाग ले सकते हैं।  यह मौका बहुत ही कम बार मिलता है जिसमें सारी कंपनियां एक साथ, एक ही लोकेशन पर कैंडिडेट को हायर करती है तो ऐसे अवसर को अवश्य रूप से लेना चाहिए।

Register Here


Address : Village Kotni, Near Mantralaya, Naya Raipur, Chhattisgarh 492101