पूरी दुनिया जहां किसी अन्य के पैसे मिले और उसे पैकेट में रखकर आगे बढ़ो। परंतु यहां ऐसा नहीं हुआ सुरक्षाकर्मी को नोटों की गड्डी एटीएम में पड़ी हुई मिली।

यह घटना हैदराबाद की  है जहां सिक्योरिटी गार्ड ने गड्डी को पुलिस थाने में तुरंत दर्ज करा दी। ऐसे में सिक्योरिटी की इमानदारी देखकर पुलिस वाले भी इनकी फैन हो गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, बात किया जाए तो हैदराबाद के डीजीपी यहां गार्ड की नौकरी करते हैं, जहां पर एटीएम में नोटों की गड्डी पड़ी हुई थी जिसे उसने पराया मान कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हैदराबाद के जगत गिरी गुट्टा इलाके में स्थित है एक एटीएम के अंदर लगभग ₹10,000 लावारिस पड़ा था नोटों का गड्डी। फिर भी गार्ड ने दिखाई अपनी ईमानदारी।

गार्ड पैसा निकालने के लिए एटीएम पहुंचे थे वहां उन्हें 10,000 नोटों की गड्डी मिली, महिंद्र ने इन नोटों की गड्डी को जगत गिरी गुट्टा इंस्पेक्टर से मुलाकात की और उन्हें रुपए सौंप दिया।

पुलिस ने शुरू कर दी है तलाशी। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है। जो एटीएम से पैसा निकाल कर के उसे एटीएम में भूल कर के आ गया।
ऐसा माना जा सकता है कि एटीएम मशीन  से देरी से पैसे निकलने के कारण उस व्यक्ति को लगा होगा की मशीन खराब है और वह निकल कर चला आया।

पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज  को खंगाल रही है इससे जैसे ही पता चले उस व्यक्ति को उसका पैसा सौंप दिया जाएगा।

इसमें ज्ञान की बातें यह  है कि "अगर आप एटीएम मशीन से पैसा निकाल रहे हैं और आपने ट्रांजैक्शन को कंप्लीट नहीं किया है तो, या फिर पैसा निकालने में कोई तकलीफ आ रही है या एटीएम मशीन को छोड़ने से पहले, आप कैंसिल का बटन दो से तीन बार जरूर दबाएं।"
अगर आप एटीएम मशीन से दूर जाएं, पैसा निकाल करके, या पैसा निकाले बिना, वहां पर कैंसिल का बटन होता है, उसे दो से तीन बार जरूर दबाएं और जब तक होमपेज डिस्प्ले ना हो, तब तक आप एटीएम मशीन से ना हीलें।

नहीं तो, आपका भी बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। आपको ऐसे ईमानदार हर जगह नहीं मिलेंगे तो इस बात का ध्यान रखें।