This Included: exam me top kaise kare, exam tips in hindi pdf, 10th me top kaise kare, tips for exams, cg vyapam, cbse exam class 10, cbse exam, class 10,study tips for exams, effective study tips, final exam study tips, success in exams quotes
परीक्षा के दौरान (During Exam):
इस दौरान आपको अपनी सारी सामग्री जो की परीक्षा में काम आ सकती है आपको ले जाने हैं और एक Water Bottle भी रखना है और परीक्षा शुरू होने से पहले थोड़ी सी पानी मुंह में डाले।एक बड़ी सी लंबी सांस लें और जैसे उत्तर पुस्तिका मिलता है उसमें आपको कुछ समय उसको भरने को मिलेगा उस को आराम से अच्छे से भरे।
प्रश्न पत्र मिलने से पहले आप एक बार फिर से गहरी सांस लें। आराम से 5 मिनट या 10 मिनट उसको अच्छी तरह पढ़ ले। लग रहा है कि आप लास्ट से शुरू करके फर्स्ट तक आना चाहते हैं तो भी आप कर सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप प्रश्न नंबर 1 से स्टार्ट करें और आखरी तक जाएं।
ऐसा देखा जाता है कि लास्ट नंबर का प्रश्न ज्यादा मार्क्स का होता है और वह शुरू का प्रश्न कम मार्क्स का होता है तो जो आपको आसान लगे वैसा आप कीजिए।
परंतु Panic मत होइए और ध्यान रखें कि जब भी आप Answer लिखें आपका प्रेजेंटेशन बहुत ही सुसज्जित होनी चाहिए, मार्जिन नहीं है तो आप अपने से मार्जिन लगाइए और उत्तर क्रमांक को पूर्ण रूप दिखाइए कि आप किस प्रश्न का उत्तर लिखने जा रहे है।
Heading को प्रॉपर दीजिए।
लिखने में गति रखें बीच में पानी पीना हो तो ज्यादा ना पिए, नहीं तो आपको बार-बार लघुशंका जाना पड़ सकता है। और उसी गति में लिखिए जिसमे लिख रहे हैं।
जो भी उत्तर लिखे हैं ध्यान रखें किसको आपको ज्यादा समय देना है, ध्यान रखें पहली उत्तर में आपको ना तो ज्यादा समय देना है और ना ही कम समय देना है। इसको आपको अच्छे से Explain करना है यही उत्तर जांचकर्ता को प्रभाव डालेगा कि आप पूरे उत्तर पुस्तिका में किस प्रकार से उत्तर दिए हैं। तो इस जानकारी को रखें उसके बाद आप अपनी गति तेज कर सकते हैं।
उत्तर लिखने में ध्यान रखें अगर जब भी आपको लगे कि आप उत्तर कहीं भूल रहे हैं तो एक गहरी सांस लेकर के थोड़ा सा रिलैक्स हो जाइए। यह आपको उत्तर याद कराने में सहायता देगा,
दूसरा आप कर सकते हैं अगर आप कोई भी उत्तर भूल जाते हैं तो आप उसके आसपास के शब्द को ढूंढने की प्रयास कीजिए जो आपको सही दिशा प्रदान करेगी और आप अपनी पूर्ण उत्तर लिख पाएंगे।
Exam के पहले क्या करें? Click Here
Exam के बाद क्या करें? Click Here
Calm And Patient Make You Success
During Examination
Social Plugin