This Included: cyberstalking, what is cyberstalking, how to report cyber stalking, types of cyberstalking

दोस्तों जैसे कि हम सभी जानते हैं कि साइबर अटैक दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है। ऐसे में अपने सिक्योरिटी को और अपने प्राइवेसी को ध्यान में रखना बहुत ही अनिवार्य हो गया है।

जाने अनजाने में हम कई गलतियां कर जाते हैं और इससे हमारा बहुत बड़ा नुकसान भी हो जाता है तो ऐसे में अपनी सिक्योरिटी  को ध्यान में रखते हुए आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी।
जैसे कि साइबर स्टॉकिंग क्या होता है और आपको इससे कैसे बच नी होंगी और आपको बचने के लिए क्या-क्या चीजों को ध्यान में रखना होगा उनके बारे में नीचे दिए गए हैं निम्न जानकारियों को ध्यान से पढ़ें और अपनी दिनचर्या में लाएं ताकि आप किसी साइबर अटैक के विक्टिम ना हो।
cyberstalking, what is cyberstalking, how to report cyber stalking, types of cyberstalking

  • साइबर स्टॉकिंग  के बचाव करने के लिए अनजान व्यक्ति की उपेक्षा करनी चाहिए और उनके SMS, ईमेल और फोन कॉल का जवाब नहीं देना चाहिए।

  • यदि व्यक्ति लगातार जंक मेल किसी व्यक्ति के ईमेल पर भेज रहा हो तो तत्काल उसकी सूचना आई. एस. पी. या पुलिस को देनी चाहिए।

  • साइबर स्टॉकिंग  से बचाव हेतु "नेशनल डू नॉट कॉल " की वेबसाइट  www.donotcall.gov  पर रजिस्ट्रेशन करवाये।

  • जंक मेल  कभी नहीं खोलना चाहिए और ना ही उत्तर देना चाहिए।
cyberstalking, what is cyberstalking, how to report cyber stalking, types of cyberstalking
  • ईमेल सेटिंग में हमेशा जंग स्पैम  मेल फिल्टर ऑन रखें।

  • इंटरनेट यूजर को अपनी पर्सनल आइडेंटिटी की जानकारी जैसे फाइनेंसियल इंफॉर्मेशन, अकाउंट नंबर, पिन नंबर आदि इंटरनेट पर ना बताएं।

  • इंटरनेट  यूजर को जंक मेल  के द्वारा एडवरटाइजिंग  उत्पादों की खरीदारी ना करें।

  • अज्ञात व्यक्ति से प्राप्त ई-मेल और अटैचमेंट कभी भी ना खोलें कुछ विशेष प्रोग्राम ई-मेल में टेस्ट होते हैं जो आउटलुक एक्सप्रेस रिव्यू  पर दिखाई देते हैं और ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाते हैं और अपना कार्य करना आरंभ कर देते हैं इस ऑप्शन को डिसेबल रखें।

  • व्यू लेआउट अनलॉक शो ईमेल द्वारा प्रेषित इन यूआरएल  से सावधान रहें इसमें मालव्य अटेस्ट  रहते हैं। 


 Challenge The Attackers,
To Build Strong Password
About: cyberstalking, what is cyberstalking, how to report cyber stalking, types of cyberstalking